मेरी आरजू



कलम में जितनी स्याही है उससे मेरी कहानी पूरी नहीं होगी
तू मेरी मुराद है, आरजू है मेरी, 
मालूम होता है इबादद करने से भी तू मेरी नही होगी🥀🥀


अक्सर होता ये है की जितनी कोशिश कर लो जिसको तुम चाहते हो वो तुमको न समझ पाता, न ही मिलता है ,
पर दिल है जिसको अपनी रूह में समा लेता है तो चाहे कुछ भी हो पाना उसी को होता है, और जब न ही बात हो न ही समझने को राजी हो तो काफी पीड़ा होती है दिल को 😞 तभी कितनी भी इबादत करो, जब तक कुछ अहमियत नहीं होती उसकी नजरों में तुम्हारी तो नही पा सकते तुम किसी को, कितना भी दूर होना चाहो कितनी भी कोशिश करो आगे बड़ने की पर तुम एक कदम आगे नही रख पाते हो, गलियां बदल लो पर रास्ते बदल लो पर कभी न कभी उस रास्ते पे दोबारा आ ही जाओगे घूम फिर कर, सोचोगे की क्या मालूम अब कुछ हो जाए, अब कुछ मिल जाए, पर सामने वाले को जरा भी feeling nhi 😞🌹




फॉलो। My PAGE IG @jain.akanshu 
SHARE COMMENT AND FOLLOW 

#pukartachalahoonmain #music #old #memory #love #vintage #explore #ANEXITY #broken #pain #instagram #passion #jainakanshu #akanshu #jain #poetry #truelove #wish #soulmate #heart #loveyou #follow #likesforlike #reels #instareels #jainakanshureels #shayari #gulzar #gazal #poetry #poetry 


CHECK MY INSTA LINK 👆👆




Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.