एक फूल की दास्तां।।


एक फूल की दास्तां।।




डर लगता है इस दुनिया से ।
कोई हमें मुस्कुराने तो दो ।।
इस दाली पर खिलकर थोड़ा ।
लहराकर इतराने तो दो ।।
हमारी भी सांसे हैं थोड़ा हवा का ।
एहसास हो जाने तो दो ।।
थोड़ी सर्द थोड़ी गर्म हवा में ।
कुछ पल लहराने तो दो ।।
प्यार का अहसास इन चंद ।
लम्हों मै हो जाने तो दो ।।
क्या पता फिर मिले ना मिले ।
इस डाली पर जन्म दोबारा ।।
बहुत छोटी सी जिंदगी है मेरी औे इंसान ।।
मत जुदा कर इस पेड़ रूपी बाहों  से ।
इन बाहों मै चैन से मार जाने तो दो
डर लगता है इस दुनिया से ।
कोई हमें मुस्कुराने तो दो ।। 🔥













 



WELCOME TO VISIT MY SITE www.lafz-shayari.blogspot.com

SHARE LIKE COMMENT 
THANK YOU ALL MY LOVELY VISITORS 


FOLLOW ON SOCIAL SITES

FB- 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.