DIL CHAHTA HAI....
दिल चाहता है कि किसी को मैं अपना बनाऊं,
दिल चाहता है कि किसी से रूह का मेल बनाऊं
दिल चाहता है कि किसी को अपना प्यार जताऊ💓💓
दिल चाहता है कि कोई मुझसे रूठे तो उसे प्यार से मनाऊं
दिल चाहता है कि मैं किसी की गोदी में सर रखकर सो जाऊं
दिल चाहता है कि जिंदगी के अकेले सफर में किसी को साथी बनाऊं
दिल चाहता है कि किसी के दर्द में मैं उसका हमदर्द बन जाऊं
दिल चाहता है कि किसी के सीने से लग कर एक लंबी रात बिताऊं
दिल चाहता है कि किसी को बाहों में भर गए एक शर्त सेहर कराऊ
दिल चाहता है कि किसी का हाथ थाम कर उसके साथ सपने सजाऊ💓💓
दिल चाहता है कि किसी को मै अपना दर्द सुनाऊं
दिल चाहता है कि कोई आए और कहे हां तुझे मैं अपना बनाऊं
दिल चाहता है कि कोई आए और उसकी जिंदगी मै खुशियों से संजाऊ
दिल चाहता है कि किसी के दिल में मैं अपना आशियाना मनाऊं
दिल चाहता है कि मैं और मेरा साथी जिंदगी के कुछ पल साथ बिताए
दिल चाहता है कि......💓💓
WELCOME TO VISIT MY SITE www.lafz-shayari.blogspot.com
SHARE LIKE COMMENT
THANK YOU ALL MY LOVELY VISITORS
FOLLOW ON SOCIAL SITES
FB-
If you have any Queries, please let me know